Latehar: जिले के मनिका प्रखंड के कोपे गांव के मजदूर फूलदेव उरांव की बुधवार को चेन्नई में मौत हो गयी. मजदूर की मौत सड़क हादसे में हुई. घटना की सूचना उसके साथियों ने परिजनों को दी. परिजनों का कहना है कि अगर यहां उसे काम मिलता तो वह कमाने बाहर नहीं जाता. सूचना के बाद प्रशासनिक स्तर से मजदूर का शव मनिका लाने की तैयारी की जा रही है. बीडीओ बिरेंद्र किंडो ने कहा कि सूचना मिलने के बाद ही परिजनों से मुलाकात कर मजदूर के शव को घर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसे भी पढ़ें– आरएसएस">https://lagatar.in/rss-chief-met-head-of-imam-organization-umar-ahmed-ilyasi-called-mohan-bhagwat-the-father-of-the-nation/">आरएसएस
चीफ इमाम संगठन के प्रमुख से मिले, उमर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता करार दिया, कहा, हमारा DNA एक [wpse_comments_template]
लातेहार: मनिका के मजदूर की चेन्नई में सड़क हादसे में मौत

Leave a Comment