Search

लातेहार : जिला अनुकंपा समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई. बैठक में उग्रवादी हिंसा व अन्य घटनाओं में मृतकों के आश्रितों के आवेदनों की समीक्षा की गई. समिति द्वारा कुल छह आवेदनों की समीक्षा की गई. इनमें उग्रवादी हिंसा के एक एवं सामान्य के पांच अभ्यावेदन थे. सामान्य के अभ्यावेदनों पर विचार विमर्श के बाद समिति द्वारा सभी पांच अभ्यावेदनों की अनुशंसा की गई. उग्रवादी हिंसा से संबंधित एक मामले पर विचार विमर्श करते हुए समिति ने आवश्यक दस्तावेज के लिए संबंधित कार्यालय को रिमाइंडर भेजने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी  अनिल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना उप समाहर्ता मेरी मड़की, जिला शिक्षा अधीक्षक  गौतम कुमार साहू उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : अधिवक्ताओं">https://lagatar.in/cm-said-after-launching-insurance-scheme-for-advocates-we-are-dedicated-to-the-public-every-moment/">अधिवक्ताओं

के लिए बीमा योजना शुरू कर बोले CM- हर घड़ी हैं जनता के लिए समर्पित
 
Follow us on WhatsApp