Search

लातेहार : आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर लगाये गये कई औषधीय पौधे

Latehar : आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर कई ओषधीय पौधे लगाये गये.  जड़ी बूटी दिवस के रूप में इसे मनाया गया. इस मौके पर पतंजलि योगपीठ की महिला प्रभारी सह आयुष विभाग के द्वारा प्रतिनियुक्त योग प्रशिक्षक सुनीता गुप्ता ने सदर प्रखंड के उदयपूरा ग्राम स्थित उच्च विद्यालय में विभिन्न प्रकार की औषधीय पौधे को लगाने का काम किया गया. इस मौके पर उन्होंने विद्यालय के छात्र व छात्राओं को आचार्य बालकृष्ण की जीवनी से प्रेरणा लेने की अपील की. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-mobile-looted-from-railway-employee-in-bagbera/">जमशेदपुर:

बागबेड़ा में रेल कर्मचारी से मोबाइल लूटा

सौ से अधिक औषधीय पौधे लगाये गये

वहीं सुनीता गुप्ता ने कहा कि स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण न योग को लोगों के घरों तक पहुंचाया है. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण ने आर्युवेद चिकित्सा पद्धति को एक नया आयाम दिया है. उनके द्वारा किये गये आर्युवेद औषधियों की खोज से मानव जीवन को काफी लाभ हुआ है. श्रीमती गुप्ता ने आर्युवेद को अपने जीवन में उतारने की अपील की. मौके पर एक सौ से अधिक औषधीय पौधे लगाये गये और उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया गया. इसे भी पढ़ें-गढ़वा">https://lagatar.in/attempt-to-threaten-the-headmaster/">गढ़वा

: छात्रों ने लहराया पिस्टल, हेडमास्टर को धमकाने का प्रयास [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp