पार्क मार्केट चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया पार्किंग चार्ज का विरोध
लातेहार : पुल की आस में बीत गये कई साल, टापू में तब्दील कई गाँव
Latehar : आजादी के 75 वर्ष होने के बावजूद भी प्रदेश के कई ऐसे गांव हैं जहां आज भी पुल नहीं है. कई गांव के लोग आज भी बरसात के दिनों में टापू में रहने को मजबूर हैं. ऐसे ही गांव लातेहार जिले के चंदवा प्रखण्ड क्षेत्र में है. ये गांव रखांत, डांगमारा, सेरंगदाग, पिपरापानी और चेटर गाँव है जहां बरसात के समय में लोग खुशहाल जीवन नहीं जी पा रहे हैं. आज भी शासन-प्रशासन के द्वारा पुलिया नहीं बनवाया जा सका है. वैसे ग्रामीण कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं लेकिन वहां ना कोई सुनने वाला है और ना ही कोई देखने वाला. जब भी ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर संबंधित पदाधिकारियों से मिलते है तो उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जाता हैं. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-park-market-chamber-of-commerce-opposed-parking-charge/">धनबाद:
पार्क मार्केट चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया पार्किंग चार्ज का विरोध
पार्क मार्केट चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया पार्किंग चार्ज का विरोध

Leave a Comment