Search

लातेहार : मीनाक्षी नेत्रालय ने किया स्वास्थ्य जांच सह रक्तदान शिविर का आयोजन

Latehar : रांची के मीनाक्षी नेत्रालय के तत्वावधान में शहर के दीन दयाल उपाध्याय नगर भवन में स्वास्थ्य जांच सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणी तिर्की, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन सिन्हा, जिप सदस्य बिनोद उरांव,प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा, डा. चंदन व बनवारी साहू महाविद्यालय के प्राचार्य पीके तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जिप अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस आयोजन की सराहना की और आम लोगों के लिए इसे लाभदायक बताया. उन्होंने कहा कि रांची के चिकित्सक लातेहार आ कर अपनी सेवा दे रहे हैं यह बड़ी बात है. इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/bermo-free-cataract-operation-for-22-patients-in-jagjivan-ji-maharaj-eye-hospital/">बेरमो

: जगजीवन जी महाराज नेत्र चिकित्सालय में 22 मरीजों का किया गया नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

स्वास्थ्य ही किसी मनुष्य की पूंजी- डॉ अभिषेक सिंह

मौके पर मीनाक्षी नेत्रालय के निदेशक डॉ अभिषेक सिंह ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य ही किसी मनुष्य की पूंजी है. उन्होंने कहा कि हमें नकारत्मकता को छोड़ कर सकारात्मक सोच व विचार को अपनाना चाहिए. उन्होंने संतुलित जीवन शैली अपनाने की अपील की. शिविर में तकरीबन ढाई सौ मरीजों की स्वास्थ्य जांच चिकित्सक डा. अभिषेक, डॉ. संकेत कुमार सिंह व डॉ. विकास कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया. मौके पर मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करायी गयी. शिविर में दस यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस दौरान दिशा के सदस्य रामदेव सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-police-station-in-charge-held-a-meeting-gave-instructions-to-dj-sound-owners/">हजारीबाग:

थाना प्रभारी ने की बैठक, डीजे साउंड मालिकों को दिये निर्देश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp