Search

लातेहार : आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की बैठक, पोषाहार की राशि देने की मांग

Latehar:  रविवार को झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की एक बैठक प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकंद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. अनुमंडल परिसर में आयोजित इस बैठक में सेविकाओं ने कहा कि दुकानों से उधार लेकर तीन से छह वर्ष के बच्चो को पोषाहर दे रही है. विभाग द्वारा पोषाहार की राशि का भुगतान काफी दिनो से नहीं किया गया है. वहीं अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा ने कहा कि जिले में कहीं आठ तो कहीं दो वर्षों से पोषाहार की राशि का भुगतान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यूनियन लगातार राज्य सरकार से पोषाहार क्रय करने के लिए नगद राशि का भुगतान करने की मांग कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें :आयुष्मान">https://lagatar.in/rims-earns-26-crores-from-ayushman-25-percent-will-be-distributed-among-doctors/">आयुष्मान

से रिम्स की 26 करोड़ की कमाई, 25 फीसदी डॉक्टरों में बंटेंगे

पैसे नहीं देने पर पोषाहार बंद करने की चेतावनी

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नगद राशि का भुगतान नहीं होने पर आगामी माह से सभी केंद्रों मे पोषाहार बंद कर दिया जायेगा. सरकार पोषाहार का जितना भुगतान करती है वह बाजार मूल्य से काफी कम है. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय व अतिरिक्त भुगतान एक साथ हर माह के पांच तारीख को करने की मांग की. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीणा सिन्हा, जिला अध्यक्ष सुशीला देवी, संगीता देवी, कवित्री देवी व शांति देवी देवी आदि उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें :लातेहार">https://lagatar.in/latehar-peace-committee-meeting-regarding-bakrid-emphasis-on-security/">लातेहार

: बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक, सुरक्षा पर जोर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp