Latehar: चैती छठ पूजा एवं रामनवमी पूजा को लेकर श्री सूर्यनारायण पूजा समिति की बैठक त्रिभुवन पांडेय की अध्यक्षता में चाणक्यनगरी के सामुदायिक भवन में आयोजित की गयी. बैठक में श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस वर्ष भी चैत्र छठ पूजा पर छठ व्रतियों को आवश्यक सुविधायें दी जायेगी. औरंगा नदी घाट की साफ- सफाई करायी जायेगी. घाट में लाईट व साउंड की पूरी व्यवस्था की जायेगी.
उन्होंने बताया कि चाणक्यनगरी स्थित औरंगा नदी घाट में छठ व्रतियों के लिए अस्थायी स्नानागार बनाये जायेंगे. उन्होंने तन मन व धन से सहयोग करने की अपील समिति के सदस्यों से की. कहा कि बिना सामूहिक सहयोग के कोई भी आयोजन सफल नहीं हो पाता है. त्रिभवुन पांडेय ने भी समिति के सदस्यों की हौसला अफजाई करते हुए पूरी तन्यमता से दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की. रामनवमी में इस बार भी चटनाही स्थित महावीर अखाड़ा से महावीरी झंडा व झांकी निकालने का निर्णय लिया गया.
बैठक में समिति के महामंत्री अनिल कुमार (पप्पू), उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद, गणेश राम, मंत्री धीरज कुमार, कौशल किशोर राज (बिट्टू), ऋषभ राज, आयुष कुमार, लक्की पांंडेय, मीडिया प्रभारी तुषार चंद्र गुप्ता, रौशन कुमार, सदस्य चंंदन गुप्ता, श्रियांशु कुमार, रितिक राज, शिवम कुमार, प्रियांशु कुमार, श्रेष्ठ कुमार,रितेश कुमा, अंकुश कुमार व अमन कुमार आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ : बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सली मार गिराये, 18 शव बरामद, एक जवान शहीद