Latehar : आगामी 14 जुलाई को रेल प्रशासन द्वारा ग्रामीणों का रास्ता रोके जाने के खिलाफ बैठक की गई. टोरी रेलवे स्टेशन परिसर में रैली, प्रदर्शन एवं रेल चक्का जाम जैसे कार्यक्रमों को लेकर चंदवा के पीडब्ल्यूडी डाक बंगला परिसर में इस पर चर्चा की गई. झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा ने कहा कि माल्हन पंचायत अंतर्गत केकराही गांव स्थित रेलवे पोल संख्या 175/17-18 भंडार गढ़ा गांव के पोल संख्या 182/26-28 के समीप गांव के आम रास्ते को बंच कर दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए या अंडरब्रिज का निर्माण किए बिना ही पीलरिंग एवं बैरिकेडिंग कर बंद करना कहीं से उचित नहीं है. पूर्व में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे जाने के बाद भी रेल विभाग रेल पोल संख्या पर अंडरपास अथवा ओवर ब्रिज बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है.
इसे भी पढ़ें- तीसरा टी-20 मैच: क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
‘ग्रामीण मुक्ति मंच‘ के बैनर तले निकाली जाएगी रैली
रास्ता बंद किए जाने से माल्हन जमीरा, केकराही, केंदुआटांड़, मरमर, देवनदिया, सेकलेतरी, पारटांड़, पुत्तरी टोला सहित कई गांव के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 14 जुलाई को चंदवा के कृषि फार्म परिसर से ‘ग्रामीण मुक्ति मंच’ के बैनर तले एक विशाल रैली निकाली जाएगी जो चंदवा शहर से होते हुए टोरी रेलवे स्टेशन पहुंचकर सभा एवं चक्का जाम का कार्यक्रम करेगी. बैठक में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, कामता पंचायत से सुनीता गंझू,बोदा पंचायत से मोहम्मद सेराज, मोहम्मद अमान, बसंत पूजार, बाबूलाल मुंडा, जय मंगल गंझू, बैजू गंझू, निर्मल मुंडा, मल्हन पंचायत से रूपलाल गंझू, श्रवण गंझू, मनपूरन गंझू, सुकू गंझू, बुधराम गंझू, सुनील कुमार ठाकुर, रामजीत गंझू, गौतम भगत समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- बिहार का इनामी नक्सली विडियो महिला सहयोगी के साथ यूपी से पकड़ाया
Leave a Reply