Search

लातेहार : चंदवा में उग्रवादियों ने छह वाहनों को फूंका

Latehar/Chandwa: लातेहार जिला में नक्सलियों-उग्रवादियों की गतिविधि तेज हो गई है. शनिवार की शाम भी नक्सलियों ने छह वाहनों में आग लगा दी. इन वाहनों का इस्तेमाल सीएमपीडीआई की टीम कर रही थी. टीम सर्वे का काम कर रही है. घटना चंदवा थाना क्षेत्र में बालूमाथ थाना क्षेत्र के सीमा पर है. जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी रात करीब 12 बजे पुलिस को मिली. जब सर्वे काम में लगे लोगों ने पुलिस को आकर बताया कि हथियारबंद लोगों ने छह वाहनों में आग लगा दी है. थाना पहुंचे लोगों ने पुलिस को बताया घटना शाम की है. चूंकि वाहन जल गए इसलिए थाना पहुंचने में लेट हुई. सूत्रों ने बताया कि सीएमपीडीआई के लिए खनन से पहले सर्वे का काम कर रही टीम के सदस्य चंदवा थाना क्षेत्र में थे, तभी पांच हथियारबंद लोग उनके पास पहुंचे. हथियारबंद लोगों ने खुद को नक्सली बताया और सर्वे काम में लगाये गए दो पीकअप वैन, दो हाईवा ट्र्क और दो बलेरो को जला दिया. नक्सली धमकी देते हुए जंगल में चले गए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp