पार्टी के नाम में धार्मिक शब्द इस्तेमाल करने के मामले में चुनाव आयोग को नोटिस)
नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव करने की मिली थी सूचना
डीएमओ आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि औरंगा नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. जिसके आधार पर खनन पदाधिकारी ने अहले सुबह तट पर छापामारी की. छापेमारी दल के पहुंचते ही एक ट्रैक्टर में अवैध बालू का उठाव कर रहे मजदूर और चालक वहां से फरार हो गये. खनन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय">https://lagatar.in/national-commission-for-protection-of-child-rights-team-reached-dumka-will-investigate-ankita-murder-case-and-rape-of-tribal-girl/">राष्ट्रीयबाल संरक्षण अधिकार आयोग की टीम पहुंची दुमका, अंकिता हत्याकांड और आदिवासी युवती के साथ बलात्कार मामले की जांच करेगा
बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए खाेदे गये थे ट्रेंच
डीएमओ ने बताया कि गत दो अगस्त को बालू के अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए नदी का स्थलीय निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान नदी तक पहुंचने वाले पथ में जेसीबी मशीन द्वारा ट्रेंच खोद कर बंद कर दिया गया था. इसके बावजूद भी अवैध कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आये. वे ट्रैंच को भर कर बालू का अवैध उठाव करने लगे. डीएमओ ने कहा कि ट्रेंच भरने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है और उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-arrangement-has-become-a-hindrance-in-the-path-of-agniveer-candidates-it-is-taking-more-time-to-make-certificate/">बोकारो: व्यवस्था बना अग्निवीर अभ्यर्थियों की राह में रोड़ा, सर्टिफिकेट बनाने में लग रहा अधिक समय [wpse_comments_template]
Leave a Comment