Search

लातेहारः नाबालिग की हत्या मामले का 24 घंटे में उद्भेदन, 3 गिरफ्तार

Latehar : बालुमाथ के चमातू गांव निवासी बसंत आनंद के नाबालिग पुत्र विजय पथ का शव सोमवार को मगध कोलियरी की खदान से बरामद किया गया था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या कांड का उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपी चमातू गांव के ही रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर हत्या में शामिल उसके दो दोस्तों  जयबीर भुइया व कृष्णा कुमार को भी गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसडीपीओ विनोद रवानी ने मंगलवार को बालूमाथ थाना में प्रेसवार्ता में दी.

उन्होंने बताया कि विजय पथ के पिता  बसंत आनंद ने बेटे की गुमशुदगी की रिर्पोट थाने में दर्ज करायी थी. इसके बाद एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. विजय पथ की मोटरसाइकिल लावारिस हालत में कुंडी स्थित सीसीएल के पीओ कार्यालय के समीप से बरामद की गई. सोमवार को खदान से विजय पथ का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. अनुसंधान के क्रम में डॉग स्क्वायड, टेक्निकल एनालिसिस व गुप्तचरों के सहयोग से हत्या के मुख्य आरोपी चमातु निवासी रोशन कुमार (पिता राजेंद्र साव) को गिरफ्तार किया गया. सख्तीि से पूछताछ करने पर रौशन कुमार ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. उसने पुलिस को बताया कि वह विजय पथ की बहन से बातचीत करना चाहता था, लेकिन विजय पथ इसमें रोड़ा बन रहा था. रौशन की किसी अन्य गर्लफ्रेंड का मोबाइल नंबर भी किसी दूसरे लड़के को दे दिया था.

इन सब बातो को लेकर रौशन कुमार एवं उसका एक दोस्त जयबीर भुइयां ने विजय पथ को समझोता करने के लिए शुक्रवार की रात 11 बजे हहुरबा बाइपास रोड में बुलाया था. जहां उनलोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. शव को छिपाने के लिए रौशन ने अपने दोस्त कृष्णा कुमार को मारुति कार के साथ घटनास्थल पर बुलाया. इसके बाद रौशन व जयबीर भुइयां शव को कृष्णा कुमार की कार से मगध कोलियरी ले गए और खदान में फेंक दिया. सभी अभियुक्तो ने अपना अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, घटनास्थल से मृतक के खून से सने मिटटी पत्ते एवं मृतक का चप्पल को बरामद किया गया. उनकी निशानेदही पर मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. छापामारी दल में एसडीपीओ बिनोद रवानी,  पुलिस इंस्पेक्टर परमान्द विरुवा, थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार, एसआई अनुभव सिन्हा, विकास कुमार, होसेन डाग, सतदेव कुमार आदि शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp