Search

लातेहारः आंगनबाड़ी सुदृढ़ीकरण योजना के तहत मिशन बुनियाद शुरू

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित समारोह में आंगनबाड़ी सुदृढ़ीकरण योजना के तहत मिशन बुनियाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कौशल विकास के उद्देश्य से रॉकेट लर्निंग संस्था के साथ मिशन बुनियाद की शुरुआत की जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा को सुदृढ़ करना है, जिससे बच्चों का मानसिक विकास करने में मदद मिलेगी.

इस योजना के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को व्हाट्सअप के माध्यम से राकेट लर्निंग संस्था प्रतिदिन शाम में शार्ट वीडियो क्लिप उपलब्ध करायेगी. इसके जरिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र के बच्चों को खेल-खेल में सिखाएंगी इसका वीडियो वीडियो भी व्हाट्सप्प ग्रुप में शेयर करेंगी. इस अभियान में बेहतर करने वाली सेविकाओं को सम्मानित किया जायेगा. राकेट लर्निंग, दिल्ली की प्रतिनिधि  प्रतिभा ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यंवेक्षिकाओं व सेविकाओं को मिशन बुनियाद के तहत होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से समझाया.

बैठक में ईको फाउंडेशन (राकेट लर्निंग), दिल्ली के साथ एमओयू भी किया गया. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यंवेक्षिकाएं व सेविकायें उपस्थित थीं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp