Search

लातेहार : विधायक ने डॉ. होमी जहांगीर भाभा इको पार्क का किया उद्घाटन

Latehar: विद्यायक वैद्यनाथ राम ने सोमवार को लातेहार में कर्मा सरोवर और डॉ. होमी जहांगीर भाभा इको पार्क का उद्घाटन किया. सरोवर और पार्क रेलवे स्टेशन रोड के न्यू पुलिस लाइन में बनाया गया है. मौके पर पलामू के आईजी राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त भोर सिंह यादव, एसपी अंजनी अंजन, डीएफओ रौशन कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. मौके पर विधायक ने कहा कि कर्मा सरोवर व इको पार्क के बन जाने से पुलिस लाइन की खूबसूरती काफी बढ़ गयी है. पुलिस विभाग ने काफी मेहनत से इसे सजाने का कार्य किया है. कर्मा सरोवर व इको पार्क का लाभ शहरवासियों को भी मिलना चाहिए, तभी इसकी सार्थकता पूरी होगी. विधायक व अन्य अतिथियों ने पुलिस लाइन में कई फलदार व औषधीय पौधे भी लगाये. इसे भी पढ़ें :बिहार">https://lagatar.in/bihar-unemployed-engineer-turned-monster-killed-mother-and-nephew/">बिहार

: बेरोजगार इंजीनियर बना हैवान, मां और भतीजे को मार डाला

मौके पर ये रहे मौजूद

मौके पर सीआरपीएफ 214 के कमांडेंट केडी जोशी, महुआडांड एसडीपीओ राजेश कुजूर, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, लातेहार थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, बारियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, चंदवा थाना प्रभारी बबलू कुमार, बालूमाथ थाना प्रशांत प्रसाद, छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, महुआडांड थाना प्रभारी आशुतोष यादव, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, गारू थाना प्रभारी राजीव भगत, समाजसेवी ज्ञानचंद पांडेय, ललित पाठक, आशीष कुमार बाग, समशूल होदा, सुदामा प्रसाद, नवीन कुमार सिन्हा, राकेश दूबे व सच्चिदानंद प्रसाद मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :रांची">https://lagatar.in/ranchi-acb-dsp-amod-narayan-singh-transferred-notification-issued/">रांची

एसीबी के डीएसपी अमोद नारायण सिंह का तबादला, अधिसूचना जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp