Search

लातेहारः विधायक ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास

Latehar : विधायक प्रकाश राम ने शुक्रवार को लातेहार प्रखंड की पेशरार पंचायत में पीसीसी सड़क का शिलान्याशस किया. यह सड़क पंचायत के पतरातू से होसिर होते हुए मंगल देव उरांव के घर तक बनायी जायेगी. इसकी प्राक्कलन राशि 97 लाख रुपये है. इस योजना को चार फेज में पूरा किया जायेगा. ग्रामीण लंबे समय से इस सड़क का निर्माण कराने की मांग कर रहे थे. विधायक ने कहा कि यह सड़क वर्षों से बदहाल स्थिति में थी. बरसात में कीचड़ और गड्ढों के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी होती थी. ग्रामीणों ने कई बार इस सड़क के निर्माण की मांग की थी.

https://lagatar.in/jharkhand-youth-rjd-list-of-office-bearers-and-district-presidents-released-for-2025-28

https://lagatar.in/tribals-to-protest-kudmis-st-demand-on-12th


उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को आवाजाही में काफी सुविधा होगी. उन्होंने विभागीय अभियंताओं को निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता नहीं बरतने की हिदायत दी. मौके पर मौके पर विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार (दिलीप), अनिल कुमार, मुखिया संजय उरांव, विजय राम, विशाल चंद्र साहू उर्फ मिंकू, सीताराम सिंह, राजदेव प्रसाद, उप मुखिया सीमा देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. विधायक ने पतरातू से निदिर तक की सड़क व पुल का शीघ्र निर्माण कराने की बात कही. ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp