Search

लातेहार: कोविड टीकाकरण को लेकर विधायक ने चलाया जागरुकता अभियान

Latehar: जिले के महुआडांड़ प्रखंड में कोविड टीकाकरण को लेकर जागरुकता अभियान निकाला गया. जनजागरुकता अभियान को लेकर विधायक रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा में प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन और डीएसपी राजेश कुजूर समेत जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. पदयात्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से आरंभ होकर शास्त्री चौक, थाना चौक, गांधी चौक रामपुर और बिरसा चौक होते हुए पार्वती रेस्ट हाउस के पास पहुंचा. पदयात्रा के दौरान रामचन्द्र सिंह ने आमजनों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बारे में जानकारी दी. इसे भी पढ़ें-    खालिस्तान">https://lagatar.in/threats-from-khalistan-supporters-supreme-court-lawyers-got-a-call-dont-help-modi/">खालिस्तान

समर्थकों की धमकी : सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को आया फोन,मोदी की मदद न करें       

मास्क पहनने की अपील

विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है. जो लोगों के जीवन को खतरे में डाल सकता है. कहा कि वैसे व्यक्ति जिन्होंने अब तक कोविड का टीका नहीं लिया है, वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड का टीका लें. उन्होंने आमजनों को मास्क पहनने, दो गज की दूरी का पालन करने और हाथों को साबुन/हैंडवाश/सैनीटाईजर से धोने की अपील की. पदयात्रा के दौरान माइकिंग एवं पंपलेट वितरण कर लोगों को कोविड को लेकर जागरूक किया गया. साथ ही मास्क भी वितरित किया गया. इसे भी पढ़ें- PLFI">https://lagatar.in/nivesh-kumar-arrested-for-supplying-arms-and-ammunition-to-plfi-supremo-dinesh-gop/">PLFI

सुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार व कारतूस समेत अन्य चीजों की आपूर्ति करने के वाला निवेश कुमार गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp