Latehar: स्थानीय विधायक सह मंत्री बैद्यनाथ के प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने अपने आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री चिकित्सा व स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों को 50 हजार रूपये का चेक सौंपा. उन्होंने मिथिलेश गिरि की पत्नी को यह चेक प्रदान किया. श्री गिरि गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं. उन्होंने स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम से मदद की गुहार लगायी थी. इस पर श्री राम ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ उन्हें दिया. विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने बताया कि इससे पहले प्रकाश मोहन अग्रवाल, मो. मुस्ताक, तरशीला बाड़ा और सहारू खातून को इस योजना के तहत 50 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया है. झारखंड सरकार गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को अधिकतम दस लाख रूपये तक की राशि दी जाती है. इसके तहत कैंसर, किडनी प्रत्यारोपण, गंभीर लीवर रोग व एसिड एटैक के लिए इलाज के लिए सहायता प्रदान की जाती है. जबकि मुख्यमंत्री बिरसा चिकित्सा सुरक्षा योजना के तहत 15 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा कराया जाता है. मौके पर झामुमो के युवा नेता अंकित पांडेय, अवधेश ठाकुर आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –हेमंत सरकार ने ऐसा दीपावली बम फोड़ा कि भाजपा की गोगो योजना चारों खाने हुई चित्त : कांग्रेस
Leave a Reply