Search

लातेहार: सासंद ने की DDCMC की समीक्षा बैठक, दिये निर्देश

Latehar: सांसद कालीचरण सिंह की अध्‍यक्षता में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (DDCMC) की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता द्वारा पूर्व में हुए दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की अनुपालन प्रतिवेदन प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. अनुपालन प्रतिवेदन में मुख्य रूप से पीसीसी पथ निर्माण, विद्युत आपूर्ति, नियमित जलापूर्ति, आवास, सड़क मरम्मतीकरण के अनुपालन की जानकारी लेते हुए अधतन स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया. इस दौरान सांसद ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाये गए जनहित के मुद्दों पर संवेदनशील होकर कार्य करें तथा जनहित में योजना विलंब न हो और गुणवत्तापूर्ण कार्य हो, योजनाओं का कियान्वयन ससमय हो इसे विभागीय पदाधिकारी सुनिश्चित करें. उज्ज्वला योजना के तहत सभी छूटे हुए ग्राम व टोला में विद्युत आपूर्ति कराने को लेकर संचालित योजनाओं का लाभ आमलोगों तक निर्बाध रूप से पहुंचाने तथा सभी योजनाओं की उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए सर्वे कराकर विद्युतीकरण का कार्य जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जल जीवन मिशन के तहत जिले में हो रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी लेने के क्रम में सांसद ने ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति योजनाओं एवं इससे संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने का निर्देश दिया. राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विभिन्न पेंशन योजनाओं के माध्यम से लाभुकों को मिल रहे लाभ की जानकारी उन्‍होंने ली. श्रम विभाग के तहत  संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए निबंधित श्रमिकों की संख्या और मिलने वाले मुआवजा राशि की समीक्षा की. बैठक में मनरेगा के अलावा  पंचायत राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आपूर्ति विभाग, समेकित बाल विकास विभाग, नगर पंचायत, सामाजिक सुरक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, सड़क मरम्मतीकरण, जल जीवन मिशन, एसबीएम, पुल निर्माण, नियमित जलापूर्ति, अवैध खनन पर किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में विधायक, लातेहार प्रकाश राम, विधायक मनिका रामचन्द्र सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर पीटीआर ब्रजेश कांत जेना, उप निदेशक पलामू व्याघ्र परियोजना दक्षिणी कुमार आशीष, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – चंडीगढ़">https://lagatar.in/cross-voting-in-chandigarh-mayor-election-bjps-harpreet-kaur-won-aaps-premlata-lost/">चंडीगढ़

मेयर चुनाव में क्रॉस वोटिंग, भाजपा की हरप्रीत कौर जीती, आप की प्रेमलता को मिली हार
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp