Search

लातेहारः सांसद ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का किया उद्घाटन

बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण भी

Latehar : सांसद  कालीचरण सिंह ने शनिवार को लातेहार प्रखंड के नेगाई में "एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यहां विद्यालय खुलने से जनजातीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिलेगा और उनका समग्र विकास संभव होगा. उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से पढ़ाई करने, अनुशासित रहने और मेहनत को अपना मूल मंत्र बनाने की प्रेरणा दी. विद्यालय का सत्र 2025-26 से प्रारम्भ हो रहा है, जिसमें वर्ग-VI से XII तक अनुसूचित जनजाति के कुल 480 छात्र/छात्राएं पढ़ाई करेंगे.

समारोह में लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता,  जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में नामांकित कक्षा 6, 7 एवं 8 के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग व यूनिफॉर्म का वितरण किया गया. मौके पर सांसद व डीसी ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया. इस अवसर पर आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, एसडीओ अजय कुमार रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, राकेश कुमार दुबे,  पवन कुमार, आनंद सिंह, विष्णु प्रसाद, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp