Search

लातेहार : सांसद प्रतिनिधि ने सदर अस्‍पताल का लिया जायजा, मिलीं खामियां

Latehar : चतरा सांसद काली चरण सिंह के लातेहार जिला स्वास्थ प्रतिनिधि डॉ चंदन कुमार सिंह ने शनिवार को सदर अस्पताल का  औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अखिलेश्वर प्रसाद व अस्पताल के राहुल कुमार के साथ सभी विभागों का जायजा लिया.  अस्पताल में कुपोषित बच्चों के इलाज की व्यवस्था संतोषजनक मिली. जबकि आईसीयू में महिला व पुरुष के लिए अलग अलग  शौचालय की व्यवस्था नहीं दिखी. एक इलेक्ट्रिक बर्न पेशेंट को आईसीयू में ही रखा गया था. क्योंकि बर्न यूनिट संचालित नहीं है. सांसद प्रतिनिधि को बताया गया कि प्रसूति विभाग में एनेस्थेटिक डॉक्टर की कमी के कारण सिजेरियन डिलीवरी नहीं हो पा रही है. इससे गर्भवती महिलाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में मरीजों व एटेंडेंट के लिए पेयजल की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. मरीजों का अल्ट्रासाउंड बंद है. डायलिसिस, खून जांच एवं एक्स-रे की सुविधा है. अस्पताल परिसर में जहांतहां कचरा फैला हुआ था. डॉ चंदन ने कहा कि इस मुद्दे पर वह नगर पंचायत के अधिकारियों से बात करेगें.  मौके पर नागमणि कुमार, मिलन शुक्ला, अनिमेष पांडेय व मुकेश यादव समेत कई लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : साइबर">https://lagatar.in/cbi-raids-42-locations-of-those-selling-sim-cards-to-cyber-criminals-5-arrested/">साइबर

अपराधियों को सिम बेचने वालों के 42 ठिकानों पर CBI छापा, 5 अरेस्ट
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp