पुलिस की पिटाई से व्यक्ति की मौत का मामला
Latehar : भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को लातेहार सदर प्रखंड के जालिम खुर्द गांव पहुंचा. नेताओं ने गांव के दिवगंत दुखन प्रसाद के परिजनों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली. प्रतिनिधिमंडल मे चतरा के भाजपा सांसद कालीचरण सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद, लातेहार विधायक प्रकाश राम, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, महामंत्री मनोज सिंह, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह व जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह शामिल थे.
पीड़ित परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि रात के 11 बजे पुलिस टीम की टीम सादे लिबास में उनके घर पहुंची और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. पिटाई से उनके एक मेहमान दुखन प्रसाद साव घायल हो गये. बाद में इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गई. सासंद कालीचरण सिंह व आदित्य प्रसाद ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. विधायक प्रकाश राम ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई काफी निंदनीय है.
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल जालिम गांव पहुंचा और घटना की जानकारी ग्रामीणों से ली. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, जिप अध्यक्ष पूनम देवी, जिप सदस्य सरोज देवी, सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, जिला महामंत्री बंशी यादव, मीडिया प्रभारी मुकेश पांडेय, महेश सिंह, छोटू राजा, पवन कुमार, सुनिता देवी, विशाल चंद्र साहू, गोविंद प्रसाद, विष्णु गुप्ता, घनश्याम प्रसाद, पिंटू रजक, प्रमोद कुमार व देवेंद्र राम समेत कई लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : BREAKING : 3 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए IAS विनय चौबे