Ashish Tagore
Latehar : मायापुर, गारू के मुखिया सुभाष सिंह ने मुखिया संघ, लातेहार का जिला अध्यक्ष बनने के बाद शुभम संदेश से बात की. उन्होंने कहा कि जिस विश्वास और भरोसे के साथ उन्हें यह जवाबदेही दी गई है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यदि पंचायत का विकास चाहती है, तो उसे पंचायत की सरकार में भरोसा भी रखना होगा. तभी ग्राम पंचायत का विकास संभव है. पंचायत के मुखिया रात दिन पंचायत के कार्य में लगे रहते हैं. लेकिन उन्हें सम्मानजनक मानदेय नहीं दिया जाता है. सरकार को मुखिया को एक सम्मानजनक मानदेय तय कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और पंचायत विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता है. जानकारी के अभाव में ग्रामीण योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देना आवश्यक है. सिंह ने कहा कि वर्तमान में मुखिया को सबसे बड़ी परेशानी अबुआ आवास योजना में हो रही है. सरकार के द्वारा पंचायतों में कितने आवास दिए जाएंगे, यह फिक्स नहीं है. हाल ही में सरकार के द्वारा हर पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अबुआ आवास का फार्म जमा लिया गया है. काफी संख्या में ग्रामीणों ने आवेदन किया है. लाभार्थी चयन की जो प्रक्रिया है, उसमें मुखिया लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पंचायतों में आवास योजना का टारगेट निर्धारित होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज DC व अभिषेक प्रसाद पिंटू को समन पर कैबिनेट सचिव ने ED को लिखा पत्र, कहा – FIR में है अस्पष्टता
[wpse_comments_template]