Latehar: पिछले एक जनवरी से सड़़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिला परिवहन विभाग के द्वारा कई कार्यक्रम और अभियान चलाये जा रहे हैं. वहीं नगर पंचायत भी सड़क सुरक्षा माह को लेकर रेस है. बुधवार को नगर पंचायत के विभिन्न सड़कों में अवैध रूप से गिराकर रखे छर्री, बालू व अन्य गृह निर्माण सामग्रियों को हटाया गया. कुल 15 सौ रुपये राजस्व की वसूली की गयी. मौके पर कनीय अभियंता धीरेंद्र कुमार, लेखापाल राहुल कुमार, क्षेत्र पर्यवेक्षक रणधीर कपूर आदि मौजूद थे. नगर प्रशासक राजीव रंजन ने बताया कि पिछले एक जनवरी से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. रंजन ने कहा कि इसके तहत जिला परिवहन विभाग के द्वारा कई ड्राइव चलाये जा रहे हैं. सड़कों पर बालू, छर्री व अन्य निर्माण सामग्रियों के गिराकर रखने से न सिर्फ यातायात बाधित होती है वरन दुर्घटनाओ की आंशका भी रहती है. सड़क पर बालू गिराकर रखने से मोटरसाइकिल चालक स्कीड कर दुर्घटनागस्त होते हैं. उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र की किसी भी सड़क पर अवैध रूप से ईंट, बालू व छर्री के अलावा अन्य सामग्रियों को हटाने लेने की अपील की है. कहा अगर जांच मे पाये गये तो नगरपालिका के सुसगंत धाराओं में कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें – ">https://lagatar.in/reference-kumbh-stampede-the-intelligence-of-the-editors-also-seems-to-have-become-vegetarian/">
संदर्भ- कुंभ भगदड़ – संपादकों की बुद्धि भी शाकाहारी हो गयी लगती है हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार: नगर पंचायत ने सड़क से हटवाए गृह निर्माण सामग्री

Leave a Comment