Latehar : लातेहार के नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर गुरुवार को नगर पंचातय के अधिकारियों की टीम ने शहरी क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री व उपयोग पर रोक के लिए गहन जांच अभियान चलाया. अधिकारियों ने शहर के मेन रोड में कई प्रतिष्ठांनों की जांच की और तीन किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया.
नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने दुकानदारों को सिंगल यूज प्ला स्टिक की बिक्री और ग्राहकों को इसमें सामान नहीं देने की नसीहत दी. सिंगल यूज प्लाेस्टिक के दुष्प रिणामों की भी जानकारी दी और कहा कि सिंगल यूज प्लासस्टिक वैश्विक चिंता का कारण बन गया है. इसलिए सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है. अभियान में नगर पंचायत के कनीय अभियंता और रेवेन्यू इंस्पेक्टर सहित अन्य शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment