Search

लातेहार: नगर पंचायत की योजना समिति की बैठक संपन्‍न

Latehar: नगर पंचायत कार्यालय में योजना समिति की बैठक हुई. बैठक में सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह व विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह व नगर प्रशासक राजीव रंजन समेत विभिन्‍न विभागों के प्रधान व अन्‍य प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में आगामी बरसात को देखते हुुए नाली सफाई के लिए सफाईकर्मियों को अगले छह माह के लिए संविदा पर रखने पर स्वीकृति प्रदान की गई. सड़क की सफाई के लिए स्वीपींग मशीन की खरीद करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक में मंगलवार बाजार में स्थित मछली शेड को अन्य व्यवसाय के लिए प्रदान करने, नगर पंचायत लातेहार के कार्यालय के कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण के लिए जमीन की मांग करने, मंगलवार बाजार एवं बस स्टैंड की जमीन की मापी करने और आम सभा से प्राप्त हुए नागरिक सुविधा एवं शहरी परिवहन की विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई. एसआरएलएम प्रोजेक्ट लातेहार के तहत क्रियान्‍यवयन के लिए बायलॉज बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई. इसके अलावा अन्‍य कई योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक में श्रम अधीक्षक, जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ चौरसिया, जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – UPSC">https://lagatar.in/upsc-cse-2025-result-released-shakti-dubey-of-prayagraj-secured-air-1/">UPSC

CSE 2025 का रिजल्ट जारी, प्रयागराज की शक्ति दुबे ने AIR-1 किया हासिल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp