Search

लातेहार : राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को, पीडीजे ने की बैठक

Latehar : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार व झालसा के निर्देश पर लातेहार में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने शुक्रवार को  जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही. साथ ही इस बार अधिक से अधिक वादों के निष्पादन का लक्ष्य दिया. पीडीजे ने कहा कि प्री-लिटिगेशन वादों के निपटारा में सक्रियता दिखायें. छोटे-छोटे वादों में आम जनता परेशान रहती है. जानकारी के अभाव में उन्हें वादों के निष्पादन में दिक्कतें आती है. ऐसे में जिला अधिकारी लोगों को सही जानकारी देकर एवं उनके वादों का निष्पादन कर रहत दिलाएं. ज्यादा से ज्यादा वादों में वादकारियों को नोटिस कर बुलाने व आपसी बातचीत के माध्यम से सुलह कराने का प्रयास करें, तभी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सकता है. बैठक में डीसी उत्कर्ष गुप्ता, एसपी कुमार गौरव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, उप समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, एसडीएम अजय रजक, उत्पाद निरीक्षक राजन तिवारी आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : CM">https://lagatar.in/cm-hemant-shared-his-experience-of-travelling-abroad-with-his-cabinet-colleagues/">CM

हेमंत ने कैबिनेट के साथियों के साथ साझा किया विदेश यात्रा का अनुभव
 
Follow us on WhatsApp