Search

लातेहार : समझौते पर अमल नहीं होने से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य नाराज

Latehar : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रवींद्र नाथ तिवारी ने गुरुवार को लातेहार जिले के हेरहंज प्रखंड के नवादा पहुंचकर ग्रामीणों के साथ वार्ता की. उन्होंने तुबेद कोल माइंस से कुसमाही रेलवे साइडिंग तक हाइवा के कोयला ढुलाई से लोगों को होने वाले परेशानियों पर चर्चा की. ग्रामीणों ने तिवारी से कहा कि कंपनी प्रशासन के निर्देशों पर अमल नहीं करती है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा समिति के आंदोलन के दौरन समझौते के लिए हुई एसडीएम व डीटीओ की उपस्थिति में बैठक में बनी सहमति के बिंदुओं पर कंपनी ने कोई कदम नहीं उठाया. यह दुर्भायपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कोयले का परिवहन अधिकतम 30 किलोमीटर से ज्यादा मान्य नहीं है. कम्पनी द्वारा परिवहन के लिए जिस रूट का उपयोग किया जा रहा है वह भी न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि तुबेद माइंस से बालूमाथ के कुसमाही रेलवे साइडिंग तक 57 किलोमीटर तक हाइवा से कोयले की ढुलाई करना नियमों के विपरीत है. ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से कोयला ढुलाई के क्रम में कई घटनाएं घट चुकी हैं. यही वजह है कि हेरहंज व बालूमाथ के ग्रामीण हाइवा से कोयले की ढुलाई का विरोध कर रहे हैं. यदि समय रहते समझौते के बिंदुओं पर अमल नहीं किया गया, तो कोयले ढुलाई का चक्का जाम आंदोलन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. यह भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-tribal-organizations-expressed-gratitude-to-the-district-administration-on-the-success-of-sarhul/">रांची

: सरहुल की सफलता पर आदिवासी संगठनों ने जिला प्रशासन का जताया आभार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp