Search

लातेहार नक्सली हमले की हुई समीक्षा, JJMP के खिलाफ चलेगा बड़ा अभियान

Ranchi: मंगलवार को लातेहार में सुरक्षा बलों और जेजेएमपी उग्रवादियों साथ मुठभेड़ हुई थी. जिसमें डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार शहीद हो गए थे. इस मुठभेड़ में एक उग्रवादी भी मारा गया था. इसे लेकर शनिवार को टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर कैंप में समीक्षा बैठक हुई. आईजी अभियान अमोल होमकर के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई और अभियान के दौरान किस तरह भविष्य में सतर्कता बरती जाये इसे लेकर रणनीति बनाई गयी. [caption id="attachment_164596" align="aligncenter" width="715"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/Lagatar.in_-300x233.jpg"

alt="" width="715" height="555" /> मुठभेड़ के दौरान बरामद हथियार[/caption]

जेजेएमपी संगठन में खिलाफ बड़े अभियान की तैयारी

इस मुठभेड़ की घटना के बाद लातेहार में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. इसी को लेकर यह समीक्षा बैठक की गई है. बीते 28 सितंबर को हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जहां एक उग्रवादी को मार गिराया. वहीं सर्च अभियान के दौरान झारखंड जगुआर की टीम ने मौके से दो अमेरिकन रायफल समेत कुल आठ हथियार बरामद किये हैं. इसे भी पढ़ें-बिरसानगर">https://lagatar.in/jugsalai-police-posted-advertisements-by-playing-drums-in-birsanagar-children-had-fun/">बिरसानगर

में ढोल बजाकर जुगसलाई पुलिस ने साटा इश्तेहार, बच्चों ने किया डांस

जेजेएमपी संगठन से हुई थी मुठभेड़

बीते 28 सितंबर को दोपहर करीब तीन बजे झारखंड जगुआर के एसॉल्ट ग्रुप के प्रमुख राजेश कुमार के नेतृत्व में जवान उग्रवादियों की तलाश में निकले थे. इसी दौरान लातेहार के सदर थाना स्थित सलैया गांव में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा के दस्ते की सूचना पर जगुआर व लातेहार पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान जेजेएमपी के उग्रवादियों से उनकी मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की. इसी दौरान एक गोली जगुआर के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को लग गई. जिससे वह घायल हो गए. उसके बाद उग्रवादी फायरिंग करते हुए जंगल का लाभ उठाकर वहां से फरार हो गए थे. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/gandhi-jayanti-celebrated-in-bermo-prabhat-pheri-and-sari-distribution/">बेरमो

में मनाई गई गांधी जयंती, प्रभात फेरी और साड़ी वितरण किया गया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp