Arjun Viswakarma Barwadih (Latehar) : लातेहार एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छिपादोहर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित तनवाई गांव के एक नाले से भारी मात्र में नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गए गोला बारूद और एक देशी गन पुलिस ने बरामद किया है. छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत ने कहा कि मंगलवार को लातेहार एसपी, टेक्निकल सेल और सीआरपीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि छिपादोहर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के तनवाई गांव के आसपास नाले में नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में गोली बारूद छिपाकर रखा गया है. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-hit-in-the-highway-three-bike-riders-injured-one-referee/">पलामू
: हाइवा में टक्कर मारी, बाइक सवार तीन घायल,एक रेफर इसी सूचना के आधार सीआरपीएफ की टीम,बीडीडीएस टीम और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छिपादोहर थाना के तनवाई गांव के आसपास के जंगल मे सर्च अभियान चलाया.जिसमें तनवाई गांव के एक नाले से 781 राउंड 0.315 एमएम की गोलियां, 24 राउंड 0.303 की गोली और जंग लगा एक देसी गन बरामद की गयी है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों की गिरफ्तारी के खिलाफ छापेमारी जारी है. सर्च अभियान में 112 सीआपीएफ बटालियन के कमाडेड प्रमोद कुमार साहू,सहायक कमाडेड राकेश कुमार, छिपादोहर के सहायक अवर निरीक्षक बीरबल हंसदा समेत आरपीएफ के 112 बी बीडीडीएस की टीम और जिला पुलिस बल शामिल थे. [wpse_comments_template]
लातेहार : छिपादोहर के जंगल से नक्सलियों के गोले-बारूद बरामद

Leave a Comment