लातेहारः सरेंडर कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ें नक्सली- IG सुनील भास्कर

Latehar : माओवादी जोनल कमांडर कुंदन खरवार की गिरफ्तारी व सब जोनल कमांडर मनीष यादव के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पलामू आईजी, डीआइजी व लातेहार एसपी सोमवार को लातेहार जिले के महुआडांड़ के बांसकरचा पुलिस पिकेट पहुंचे. प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईजी सुनील भास्कर ने कहा कि नक्सली व समाज की मुख्यधारा से अलग हुए अन्य उग्रवादी सरकार की आत्मसमपर्ण व पुर्नवास नीति का लाभ लेकर सरेंडर करें, वर्ना वे भी मारे जायेगें. उन्होंने आपरेशन में नक्सली जोनल कमांडर कुंदन खरवार गिरफ्तार होने एवं मारे गये सब जोनल कमांडर मनीष यादव के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में सुनियोजित तरीके से आपरेशन चलाने से पुलिस को यह सफलता मिली है. लातेहार पुलिस ने हाल के दिनों में कई बड़ी सफलतायें हासिल की है. डीआईजी वाईएस रमेश ने कि कुंदन पिछले 10-12 वर्षों से संगठन में था. उसके खिलाफ कुल 27 मामले दर्ज हैं. वहीं, मनीष यादव पर लातेहार, पलामू, गढ़वा व छत्तीसगढ़ के विभिन्न थानों में 40 मामले दर्ज हैं. दोनों साल 2013 में हुए कटिया मुठभेड़ में शामिल थे. इसमें पुलिस के दस जवान शहीद हो गये थे. इसके अलावा 2019 के चुनाव के समय चंदवा के लुकइया में पुलिस दल पर माओवादियों ने हमला किया था, जिसमें चार पुलिस कर्मी शहीद हुए थे. भंडरिया में 2018 में पुलिस कैंप में माओवादियों के द्वारा हमला किया गया था, उसमें छह जवान शहीद हो गये थे. उस घटना में भी ये दोनों शामिल थे. एसपी कुमार गौरव ने कहा कि लातेहार पुलिस लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रही है. एक योजना व रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है. पिछले दिनों से ही दौना क्षेत्र की घेराबंदी की जा रही थी. एसपी ने बताया कि यह घटना माओवादियों के लिए बहुत बड़ी क्षति है. छोटू खरवार के बाद कुंदन खरवार व मनीष यादव ही संगठन को चला रहे थे. प्रेसवार्ता में एसएसपी अभियान राहुल बड़ाईक, एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया, महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार, बारेसांढ़ थाना प्रभारी प्रभात कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
Leave a Comment