Search

लातेहार : नीट परीक्षा कल, डीसी व एसपी ने की तैयारियों की समीक्षा

Latehar : देशभर के मेडिकल कॉलेजों में यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा रविवार को होगा. इसके लिए लातेहार जिला मुख्यालय के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां कुल 151 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता व एसपी कुमार गौरव ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में परीक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. दोनों पदाधिकारियों ने केंद्राधीक्षक व संबंधित अधिकारियों एनटीए के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन का निर्देश दिया. डीसी ने परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था व मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. कहा कि केंद्र पर बिजली, पानी, पर्याप्त रोशनी, शौचालय, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. परीक्षा का संचालन सीसीटीवी की निगरानी में होगा. प्रश्न पत्र ले जाने वाले दंडाधिकारी व पुलिस बल समय पर स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका लेंगे.  बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, एसडीओ अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू व पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एसपी सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-three-patients-buried-under-debris-after-balcony-collapses-in-mgm/">जमशेदपुर

: एमजीएम में छज्जा गिरने से तीन मरीज मलबे में दबे
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp