Latehar: चार मई को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, लातेहार परीक्षा केंद्र में नीट–यूजी परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसकी तैयारियों को लेकर डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में एसपी कुमार गौरव मुख्य रूप से मौजूद थे. डीसी ने कहा कि उक्त परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता और जिम्मेदारी है. किसी भी सूरत में कदाचार की सूचना नहीं मिलनी चाहिए. औचक निरीक्षण के दौरान अगर कदाचार करते परीक्षार्थी पाये गये तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिये प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करायेगें. उन्होंने परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. परीक्षार्थियों के लिए पेयजल, कमरे में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था व शौचालय आदि की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. बैठक में एसपी कुमार गौरव ने परीक्षा को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्त्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने का निदेश दिया. परीक्षा अपराह्न 2:05 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार अजय कुमार रजक, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-reached-kashmir-will-meet-people-injured-in-terrorist-attack/">राहुल
गांधी कश्मीर पहुंचे, आतंकी हमले में घायल लोगों से करेंगे मुलाकात

लातेहार: 4 मई को केंद्रीय विद्यालय में होगी नीट-यूजी 2025 की परीक्षा
