Search

लातेहार :  चाचा को गोली मारने वाला भतीजा गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Latehar :  ओझा-गुणी के आरोप में चाचा (75 वर्षीय) को गोली मारकर घायल करने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.   दरअसल बीते 19 जुलाई को साल्‍वे ग्राम निवासी बासुदेव भगत को ओझा-गुणी के आरोप में उसके भतीजे सुनेश्‍वर उरांव ने भरठुआ बंदूक से गोली मार दिया था. इसके बाद परिजन आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लेकर गये, जहां उनका इलाज किया गया. 

 https://lagatar.in/due-to-rain-the-transmission-line-has-become-three-decades-old-and-the-wires-are-also-worn-out

 

सुनेश्‍वर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद

घटना के बाद सनित उरांव ने आवेदन दिया, जिसके आधार पर गारू थाना में इस संबंध में कांड संख्‍या 30/25 दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद छापेमारी कर सुनेश्‍वर उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयोग किये भरठुआ बंदूक को भी बरामद कर लिया है.

 

छापेमारी दल में ये रहे शामिल

छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास, राजीव रंजन, विजय कुमार (बारेसांंढ़), इंद्रदेव राम, मिश्रा मांझी, सुशोभन राय व आरक्षी मनीष कुमार के अलावा सैट-147, आईआरबी-4 के अनि(स) धारवा खाखा, हवलदार जयकांत मिर्घा, आरक्षी नवनीत कुमार महतो व प्रीतम उरांव शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp