Search

लातेहार: बालूमाथ में खुला नया पेट्रोल पंंप

Latehar: बालूमाथ थाना क्षेत्र के  बालूमाथ-पांकी मुख्य मार्ग के पंचपेड़ी में बालूमाथ शहरी क्षेत्र का चौथा व प्रखंड क्षेत्र में नौवें पेट्रोल पंप का उद्घाटन शुक्रवार को फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया. इससे पूर्व अरबियन कॉलेज चतरा के प्राचार्य मुफ्ती नज़र-ए-तौहीद द्वारा सामूहिक दुआ कराई गई. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की इकाई राजू पेट्रोलियम के संचालक जमील अख्तर ने कहा कि पेट्रोल पम्प में ग्राहकों के सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है. कहा कि इस पम्प में गुणवत्तापूर्ण और सही माप के साथ डीजल और पेट्रोल उपलब्ध कराई जाएगी. बालूमाथ-पांकी-डाल्टनगंज मार्ग पर पेट्रोल पम्प खुलने से आवागमन करने वाले राहगीरों और आमजनों को सुविधा मिलेगी. मौके पर मौलाना मजहर, प्रेम प्रसाद गुप्ता, हाजी ज़ैनुल आबेदीन, श्याम सुन्दर यादव, मुजम्मिल हुसैन, मोती-उर-रहमान, मुजीबुल कुरैशी, मो इमरान, मो नौशाद समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/some-people-are-trying-to-become-leaders-of-hindus-by-inciting-religious-controversies-mohan-bhagwat/">

 कुछ लोग धार्मिक विवादों को भड़काकर हिंदुओं के नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं : मोहन भागवत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp