Search

लातेहार : अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

Latehar :  जिला अधिवक्ता संघ के सत्र 2025-27 के लिए निर्वाचित पदाधिकारियों को मंगलवार को शपथ ली. अधिवक्ता संघ भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में चुनाव अधिकारी गणेश प्रसाद, अनिल ठाकुर व संतोष रंजन कुमार ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी और सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. 

 

अधिवक्ताओ के हितों के लिए काम करूंगा: लाल अरविंद नाथ शाहदेव 

शपथ लेने के बाद संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव ने कहा कि वे अधिवक्ताओ के हितों के लिए कार्य करेंगे. अधिवक्तओ को किसी प्रकार की परेशानी होने पर वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. अधिवक्ताओं के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करना और शौचालय बनाना शाहदेव की प्राथमिकता रहेगी.

 

12 पदों के लिए 26 जुलाई को हुआ था चुनाव

बता दें कि बीते 26 जुलाई को अधिवक्ता संघ के सत्र 2025-27 के लिए 12 पदों पर चुनाव हुआ था. जिसमें अध्यक्ष पद पर लाल अरविंद नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष बासुदेव कुमार पांडेय, सचिव संजय कुमार, संयुक्त सचिव (प्रशासनिक) मिथलेश कुमार, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) नरोत्तम कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय, सहायक कोषाघ्यक्ष स्वप्निल कुमार सिंह और कार्यकारिणी सदस्य के पांच पदों पर वृंद बिहारी प्रसाद यादव, निरंजन प्रकाश मल्लान, अरविंद कुमार गुप्ता, राजेश यादव व रमण कुमार महतो ने जीत हासिल की थी. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp