अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से खुद को रखा दूर
Latehar: कोर्ट फीस बढ़ाने के विरोध में एवं अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्यों से दूर रखा. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद ने बताया कि झारखंड राज्य बार काउंसिल, रांची के आह्वान पर लातेहार व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ताओं ने स्वयं को शुक्रवार को न्यायिक कार्यों से अलग रखा. प्रसाद ने कहा कि झारखंड के अधिवक्ताओं के हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि काउंसिल के अगले आदेश तक अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से अलग रहेंगे. दूसरी खबरसात दिनों के बाद शहर में जलापूर्ति बहाल
Latehar: जिला मुख्यालय में विगत सात दिनों के बाद शुक्रवार को पेयजल आपूर्ति सेवा बहाल हो गयी. बता दें कि 31 दिसंबर को गिजनियाटांड़ के पंपूकल में लगा 500 केवीए का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था. कंपनी द्वारा तीन दिन बाद दो जनवरी को ट्रांसफॉर्मर बनाने वाले टेक्नीशियनों को बुलाया गया. टेक्नीशियन ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त नहीं कर पाए, उसे रिप्लेस के लिए भेजा गया. नया ट्रांसफार्मर आने में एक सप्ताह का और समय लगेगा. इस खबर को शुभम संदेश ने लगातार प्रमुखता से छापा था. दवाब में आकर नगर पंचायत ने वैकल्पिक रूप से जेनेरेटर से पेयजल आपूर्ति करने का निर्णय लिया. इसके बाद रांची से 500 केवीए का जेनेरेटर गुरूवार की शाम मंगाया गया. गुरूवार को कनेक्शन कर मोटर चला कर जलमीनार में पानी चढ़ाया गया. शुक्रवार की सुबह शहर मे पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गयी. पेयजल आपूर्ति बहाल होने से नगर वासियों ने राहत की सांस ली है. पेयजल आपूर्ति बंद रहने से छह दिनों तक लोग काफी परेशान रहे. तीसरी खबरउपायुक्त ने की जेएसएलपीएस के कार्यों की समीक्षा
Latehar: उपायुक्त भोर सिंह यादव ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जेएसएलपीएस के विभिन्न कार्यक्रम एवं परियोजनाओं की अद्यतन जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया. बैठक में जेएसएलपीएस डीपीएम सचिन साहु ने जिले के सभी प्रखंडों में चल रहे क्रायक्रमों की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने पलाश मार्ट, दीदी-बाड़ी योजना, दीदी- बगिया योजना, बागवानी- सखी योजना व राइस मिल समेत अन्य कई अन्य योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने जिले में संचालित सभी पलाश मार्ट को एक्टिव रखने का निर्देश दिया. बैठक में जेएसएलपीएस के माध्यम से संचालित महिला सशक्तिकरण परियोजना (एमकेएसपी), वनधन विकास केंद्र, फूलो- झानो आशीर्वाद योजना, जोहार योजना, पलाश मार्ट, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना समेत अन्य योजनाओं की भी उपायुक्त ने समीक्षा की. बैठक में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा समेंत कई अधिकारी उपिस्थत थे.alt="" width="1040" height="780" /> चौथी खबर
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना हुए एकल विद्यालय के छात्र
Latehar: रांची में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लातेहार प्रखंड मे संचालित एकल विद्यालय के छात्र व छात्राएं शुक्रवार की सुबह सड़क मार्ग से रवाना हुए. पथ निमार्ण प्रमडंल के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार वर्मा ने झंडी दिखा कर बच्चो को रांची के खेल गांव के लिए रवाना किया. वर्मा ने प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दीं और प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि लातेहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्हें सिर्फ प्रोत्साहन व मार्गदर्शन की दरकार है. एकल अभियान, लातेहार के जिला अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद ने बताया कि प्रखंड के बाद जिला स्तर पर रांची में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसके बाद राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि फरवरी माह मे लखनऊ में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि लातेहार जिले में 360 एकल विद्यालयों का संचालन किया जाता है. मौके पर पलामू विभाग उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता, लातेहार जिला सचिव महेंद्र प्रसाद शौंडिक, जिला सत्संग प्रमुख संजय तिवारी, गया प्रसाद, मनमोहन राम, हेमंत कुमार सिंह, संतोष पासवान, इंदेश तिवारी व अवध किशोर यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.alt="" width="1600" height="721" /> पांचवीं खबर

Leave a Comment