Latehar : लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड स्थित बनहरदी कोलियरी इस साल के अंत तक यानी दिसंबर में शुरू हो जायेगी. यह जानकारी पीवीयूएनएल के सीईओ आरके सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दी. यह कोलियरी एनटीपीसी को आवंटित है. सीईओ ने बनहरदी कोल परियोजना की कई योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि यह से निकलने वाला कोयला रेल लाइन के माध्यम से पतरातू ले जाया जायेगा. परियोजना क्षेत्र से नौ किलोमीटर दूर चेतर रेलवे स्टेशन पर कोल साइडिंग बनाई जाएगी.
सीईओ ने कहा कि सरकार और स्थानीय प्रशासन का परियोजना को शीघ्र शुरू कराने में भरपूर सहयोग मिल रहा है. फॉरेस्ट क्लीयरेंस भी जल्द मिल जाने की उम्मीद है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस परियोजना के शुरू होने से क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा. स्कील डेवलपमेंट के लिए क्षेत्र के लोगों को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. जीएम (माइनिंग) के. चंद्रशेखर ने परियोजना की रूपरेखा एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने परियोजना क्षेत्र के गांवों में कंपनी की सीएसआर गतिविधियों के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया.
यह भी पढ़ें : राज्यपाल">https://lagatar.in/governor-interacted-with-the-youth-of-uttarakhand/">राज्यपाल
ने उत्तराखंड के युवाओं के साथ किया संवाद
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3