Latehar : दामोदर घाटी निगम के तले 28 अक्टूबर से दो नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय है सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि… यह कार्यक्रम भ्रष्टाचार मुक्त कार्य प्रणाली को बढ़ावा देने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है. डीवीसी के वरिष्ठ महाप्रबंधक (खनन) अरबिंद कुमार ठाकुर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा, हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार बड़ी बाधा है. भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिक तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है.
जब भी कोई गलत काम होता है तो उसका विरोध होना चाहिए
प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए. उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए. भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए. महाप्रबंधक ने कहा कि जब भी कोई गलत काम होता है तो उसका विरोध होना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने और भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया. इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (खनन) मनीष कुमार, प्रबंधक उमेश कुमार, अमित कुमार चक्रपानी, राहुल गुप्ता, जय प्रकाश, अरविन्द कुमार, लेखापाल संजय कुमार, नवल कुमार, ब्रजेश कुमार, सौरभ कुमार सहित डीवीसी के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.