Latehar : लातेहार. सोमवार को जिले के चंदवा प्रखंड के बनहरदी गांव में कोल ब्ला:क के लिए भूमि अधिग्रहण के मामले में ग्रामीणों से सहमति के लिए ग्रामसभा बुलाई गई थी. बनहरदी के ग्रामीण घंटों बैठ कर अधिकारियो का इंतजार करते रहे. जब अधिकारी नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने ग्रामसभा में इसकी निंदा की और वहां से अपने-अपने घर चले गये. यानी ग्रामसभा बेनतीजा रही. ग्रामीणों के जाने के कुछ देर बाद कंपनी के अधिकारी व चंदवा सीओ के साथ राजस्व कर्मचारी वहां पहुंचे. तब तक अधिकतर ग्रामीण जा चुके थे.
 हालांकि, अधिकारियों के आने की सूचना पर कई ग्रामीण पुन: पहुंचे और सीओ से जमीन संबंधी त्रुटि सुधारने की बात कही. इस पर सीओ ने कहा वे इसीलिए यहां आये हैं. ग्रामीण उन्हेंा अपनी समस्यापओं से अवगत करायें. ज्ञात हो कि बनहरदी कोल ब्लॉक के लिए गैर मजरूआ और वन भूमि की लीज बंदोबस्ती के लिए ग्राम सभा बुलायी गयी थी. ग्रामीणों ने अधिकारियों से एक स्वकर में कहा कि वे लाख प्रलोभन के बाद भी कोयला खदान के लिए अपनी जमीन औने-पौने दाम में नहीं देगें. अगर खदान खोलना है तो ग्रामीणों को हिस्सेमदार बनाना होगा, तभी वे अपनी जमीन देगें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        
                                        
Leave a Comment