Latehar: मंगलवार को असमाजिक तत्वों ने एक वृद्ध की पिटाई की थी, जिससे बुधवार को उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन व ग्रामीणो ने सड़क जाम कर दिया है. घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के गेरेंजा ग्राम की है. यहां असमाजिक तत्वों ने बारियातू थाना क्षेत्र के हेसला ग्राम निवासी सुकरा उरांव (55) पिता स्व जौरा उरांव की जमकर मारपीट की थी. इसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. प्राथिमक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके विरोध में बुधवार की देर शाम बालूमाथ-रांची मुख्य पथ एनएच 22 पर ग्रामीण व परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क के दोनों ओर वाहनो की लंबी कतार लग गई. ग्रामीणों ने बताया कि सुकरा उरांव अपने बहनोई के घर ब्राह्मणी गए थे. वापसी के क्रम में गेरेजा ग्राम के पास कुछ असमाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट की. उन्हें बेहोशी की हालत में वहां छोड़ दिया गया. इसके बाद परिजन उन्हें उठाकर बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया था. रांची रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने मामले को लेकर बालूमाथ थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक बालूमाथ रांची- मुख्य पथ तकरीबन एक घंटे से सड़क जाम है. इसे भी पढ़ें – अमेरिका">https://lagatar.in/americas-sec-seeks-assistance-from-indian-government-in-adani-fraud-case/">अमेरिका
की SEC ने अदाणी धोखाधड़ी मामले में भारत सरकार से मांगी सहायता हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार: मारपीट में घायल वृद्ध की मौत, सड़क जाम

Leave a Comment