Search

लातेहार: वृद्ध की गला रेत कर हत्‍या, खेत में मिला शव

Latehar: एक 80 वर्षीय वृद्ध की गला रेत कर हत्‍या कर दी गयी. दिल दहला देने वाली यह घटना बरवाडीह थाना क्षेत्र के मुर्गीडीह गांव की है. यहां कुछ अज्ञात लोगों ने एक 80 वर्षीय वृद्ध की गला रेत कर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान मुर्गीडीह निवासी बालगोविंद सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बालगोविंद रविवार की शाम किसी काम से घर से बाहर निकले थे. करीब 9:15 बजे बालगोविंद का शव उनके घर से 200 मीटर दूरी पर भुइया पट्टी में निर्मल सिंह के खेत में पाया गया. शव के गले में जख्‍म के निशान थे. प्रथम द्ष्‍टतया में प्रतीत होता है कि किसी ने गला रेत कर उसकी हत्‍या की है. घटना की सूचना मिलने पर बरवाडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सोमवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार सदर अस्‍पताल भेजा गया. बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है. उन्‍होंने कहा कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसे भी पढ़ें – भाजपा">https://lagatar.in/bjp-alleges-that-communal-violence-in-bengal-is-state-sponsored-mamata-has-turned-many-parts-into-bangladesh/">भाजपा

का आरोप, बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा राज्य प्रायोजित, ममता ने कई हिस्सों को बांग्लादेश में बदल दिया…
Follow us on WhatsApp