Search

लातेहार : ट्रेन की चपेट में आयी वृद्ध महिला, पैर कटने से स्थिति गंभीर

Latehar : टोरी जंक्शन पर वृद्ध महिला रेल ट्रैक पार कर रही थी, इसी क्रम में ट्रेन की चपेट में महिला आ गई. घटना से महिला का पैर कट गया. ग्रामीणों की मदद से 108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलवाया गया औऱ सीएचसी चंदवा पहुंचाया गया जहां वृद्ध महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. महिला अपना नाम लीलावती देवी औऱ पति सीताराम बता रही है महिला का इलाज सीएचएस चंदवा में चल रहा है. घटना बरवाडी बरकाकाना रेलखंड संख्या 186 / 3 पश्चिमी केबिन गुलैची मंदिर टुड़हामू के नजदीक हुआ. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-patients-with-home-isolation-are-not-getting-telemedicine-service/">धनबाद

: होम आइसोलेशन वाले मरीजों को नहीं मिल रही टेलीमेडिसिन सेवा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp