Search

लातेहार : 28 जुलाई को पंचायत स्वयंसेवक विधानसभा का करेंगे घेराव समेत 3 खबरें

Mahuadand (Latehar): प्रखंड कार्यालय परिसर के गोलघर में पंचायत स्वयंसेवकों ने बैठक की. बैठक में राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय, स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित 28 जुलाई को अपनी 5 सूत्री मांगों को ले कर विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय लिया गया. राज्य स्रीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ अपनी 5 सूत्री मांगों को लागू कराने को लेकर गत आठ जुलाई से राजभवन के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. लेकिन अभी तक झारखंड सरकार की ओर से उनकी कोई भी सुध नहीं ले रहा है. बैठक में मुख्य रूप से पंचायत स्वयंसेवक संगीता गिद्ध, राजमणि नगेसिया, गुलशन परवीन, शहनाज खातून, अशोक सिंह समुदवार, सुभाष नगेसिया, राजू कुमार गुप्ता, गौतम कुमार कृष्ण, रविंद्र प्रसाद व समीम अंसारी समेत प्रखंड के सभी पंचायत स्वयंसेवक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :51">https://lagatar.in/irctcs-affordable-food-stalls-operational-at-51-stations/">51

स्टेशनों पर आईआरसीटीसी का किफायती भोजन स्टॉल चालू
दूसरी खबर

गांव में ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में हर्ष

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/25rc_m_265_25072023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="360" /> Chandwa : चंदवा प्रखंड के हुटाप पंचायत के तुरुवा गांव में नया ट्रांसफार्मर लगने से लोगों में हर्ष है. चंदवा पूर्वी जिप सदस्य प्रतिमा देवी ने फीता काटकर नये ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को निरंतर दूर करने का प्रयास करती रहूंगी. ग्रामीण हमें समस्याओं से अवगत करायें. कई महीनों से तुरुवा गांव का ट्रांसफार्मर जला हुआ था. बिजली विभाग को ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की थी. ग्रामीणों ने जिप सदस्य प्रतिमा देवी को साधुवाद दिया. मौके पर रोहित यादव, राजकिशोर साव, राधे साव, दिगंबर साव,फागू गंझू, नारायण गंझू, रमेश साव, पार्वती देवी, जनक देवी, किरण देवी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/25rc_m_266_25072023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="320" /> इसे भी पढ़ें :विधि">https://lagatar.in/government-should-take-concrete-action-to-improve-law-and-order-chamber/">विधि

व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कार्रवाई करे सरकार : चैंबर
तीसरी खबर

कौशल जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/dip-jalate-atithi_822-1.jpg"

alt="" width="600" height="320" /> Latehar: झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के तत्वावधान में कौशल जागरूकता कार्यशाला का आयोजन सरयू प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया. मुख्य अतिथि प्रमुख अमिता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सलखू हेंब्रम व श्रम अधीक्षक सह कौशल पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी, जिला परिषद सदस्य बुद्धेश्वर उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. मौके पर बीडीओ ने अधिक से अधिक युवाओं को इस कौशल प्रशिक्षण से जुड़ने की अपील की. जबकि जिला कौशल पदाधिकारी ने कहा कि कौशल विकास की नयी योजना बिरसा योजना से जुड़ कर प्रशिक्षण का लाभ लें एवं स्वावलंबी बने. कार्यक्रम के दौरान एयरोसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड मनिका के पांच प्रशिक्षणार्थियों को ऑफर लेटर दिया. कार्यक्रम का संचालन विभाग के रंजीत कुमार ने किया. मौके पर मुखिया राजेश सिंह, प्रमिला देवी,अंकिता देवी, विजय कुमार, अभिषेक कुमार, विजय सिंह व दीपक कुमार आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp