लातेहार : सामाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एक गिरफ्तार
 
                                        
                                
                                Mahuadand (Latehar) :   महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चटकपुर ग्राम में सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान धनंजय कुजूर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, चटकपुर के बैगा मोहन नगेसिया ने महुआडांड़ थाना में धनंजय कुजर के खिलाफ लिखित आवेदन दिया था. आवेदन में नगेसिया ने धनंजय कुजर पर मंदिर में लगे त्रिशुल को खंडित करने और ध्वजा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था.  आवेदन के बाद एसडीपीओ हिमांशु चंद्र मांझी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से मंदिर का त्रिशूल बरामद किया. इसके बाद धनंजय कुजूर को गिरफ्तार कर लिया. [wpse_comments_template]
                            
                            
                             
                 
                                                             
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment