Search

लातेहार : माओवादी रिजनल कमांडर छोटू खरवार की हत्‍या मामले में एक गिरफ्तार

Ashish Tagore Latehar : भाकपा माओवादियों के रिजनल कमांडर छोटू खरवार की हत्‍या ममाले में लातेहार पुलिस ने एक माओवादी को गिरफ्तार कर सोवमार को जेल भेज दिया. यह जानकारी लातेहार जिला पुलिस मुख्‍यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी कुमार गौरव ने दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्‍य मृत्‍युजंय भुइयां, चंद्रदेव सिंह व कई अन्‍य सदस्य मनिका थाना क्षेत्र के दुंदु-करमाही के पास अपराध को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के आलोक मेंबरवाडीह एसडीपीओ के नेतृत्‍व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई. टीम ने दुंदु ग्राम के पास सुकरी नदी किनारे छापामारी कर माओवादी संगठन के सदस्य चंद्रदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वह मनिका के कुई गांव का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि चंद्रदेव सिंह के खिलाफ लातेहार थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह लाल वारंटी अभियुक्‍त है और वर्षों से फरार चल रहा था. वह लातेहार जिले में विभिन्‍न कंपनियों से लेवी वसूलता था. वह हत्या, फायरिंग व आगजनी करने में माहिर है. उस पर लातेहार थाना में कांड सख्‍या 77/2020, 109/2010 व छिपादोहर थाना कांड संख्‍या 27/2024 दर्ज है. लातेहार थाना कांड संख्‍या 77/2010 में उसकी गिरफ्तारी के लिए स्‍थायी वारंट जारी है. उसकी निशानदेही पर टीम ने दो फोल्‍ड बट सिलिंग लगी एके 47 राइइल, चार एके 47 राइलफल का मैगजीन व 91 राउंड जिंदा गोली बरामद की गई है. छापामारी में थाना प्रभारी शशि कुमार, एसआई रणधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव, मनोज कुमार दुबे, आरक्षी उदित कुमार, मो. नइम अंसारी, वीरेंद्र कुमार पासवान, कन्‍हाई साव, हितेश कुमार महतो, सुशील कुमार चंपी, अभिजीत कुमार राज, ओमप्रकाश सिंह व कमलेश कुमार सिंह शामिल थे. यह भी पढ़ें : 28वीं">https://lagatar.in/namrata-of-jharkhand-is-champion-of-champion-in-yoga-championship/">28वीं

ऑल इंडिया इंटर स्कूल योगा चैंपियनशिप में झारखंड की नम्रता चैंपियन ऑफ चैंपियन
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp