Latehar : सदर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई. घटना लातेहार से नेतरहाट रोड में ओरिया व कोने गांव के बीच हुई हुई. इसमें सड़क एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि चार घायल हो गए.
घायलों को लातेहार सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन अस्पताल में उस समय कोई चिकित्सक नहीं था. डॉक्टरों की अनुपस्थिति से अफरा-तफरी मच गई. इलाज केवल नर्सों द्वारा किया जा रहा था. परिजन खासे परेशान रहे.
लोग जिले की चिकित्सा व्यवस्था पर रोष प्रकट कर रहे थे. लोगों ने कहा कि सदर अस्पताल की व्यवस्था पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. इस संबंध में किसी का पक्ष कथन नहीं मिल पाया.