Latehar : जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के सरनाडीह ग्राम में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत कुएं में गिर कर हो गयी. 55 वर्षीय नवीन मुंडा नशे की हालत में एक कुएं के पास बैठा था. इस दौरान उसकी पत्नी उसे बार-बार आवाज दे कर उसे घर आने को कह रही थी. बावजूद इसके वह कुछ देर तक वह कुंआ के पास बैठा रहा. इसी दौरान नशे की हालत में वह कुआं में गिर गया. जब तक ग्रामीण या घर वाले कुछ समझ पाते उसकी कुआं में मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुआं से निकाला गया. सोमवार की सुबह सूचना मिलने पर एसआई रविंद्र महली पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे औऱ पूरे मामले की जांच में जुट गये. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-issue-of-agriculture-departments-land-raised-in-the-assembly-committee-meeting/">धनबाद
: विधानसभा समिति की बैठक में उठा कृषि विभाग की जमीन का मुद्दा [wpse_comments_template]
लातेहार : कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत
















































































Leave a Comment