Search

लातेहार :  JNV में कक्षा 9 में नामांकन के ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ

Latehar : शहर के जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 में नामांकन हेतु पार्श्व प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुका है. इस आशय की जानकारी देते हुए प्राचार्य डा. आरपी सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन 2 सितंबर से प्रारंभ है और इसकी अंतिम तिथि आगामी 15 सितंबर तक निर्धारित है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय के वेबसाईट www.navodaya.gov.in या www.nvsadmissionclassnine.in में नि:शुल्क भरा जा सकता है. डा. सिंह ने बताया कि आवेदन के लिए छात्र व छात्राओं को लातेहार जिला के सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा आठ में अध्ययनरत एवं जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है. अभ्यर्थी का जन्म एक मई 2008 से पहले एवं 30 अप्रैल 2010 के बाद नहीं होना चाहिए. उन्होंने बताया कि परीक्षा की संभवत तिथि 11 फरवरी है. इसे भी पढ़ें–प्रकृति">https://lagatar.in/prakriti-parva-karma-ki-dhoom-cm-swings-on-the-beat-of-the-temple-see-photos/">प्रकृति

पर्व करमा की धूमः मांदर की थाप पर झूमे सीएम, देखें तस्वीरें [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp