Latehar : जिले में दो बाइपास सड़क एवं सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना जारी होने के बाद यहां सरगर्मी बढ़ गयी है. एनएच-75 पर स्थित होटवाग ग्राम के लोगों ने सड़क चौड़ीकरण में अधिक भूमि अधिग्रहण करने के एनएचएआई के निर्णय का विरोध किया है. शुक्रवार को होटवाग ग्राम में ग्रामसभा की गयी. ग्रामीणों ने एनएच-75 पर डुड़ंगी कला से होटवाग ग्राम तक सड़क चौड़ीकरण के लिए एनएचएआई द्वारा 200 फीट जमीन अधिग्रहण करने के निर्णय का एक स्वर से विरोध किया. मालूम हो कि इससे पहले भी ग्रामीणों ने ग्रामसभा कर उपायुक्त व एनएचएआई के रांची व मेदिनीनगर कार्यालय में आवेदन दे कर अधिक जमीन अधिग्रहण का विरोध किया था.
इसे भी पढ़ें – लातेहार : इस बार 16 मतदान केंद्रों पर होंगे नगर पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग
अधिक जमीन लेने पर पूरी आबादी को विस्थापित होना पड़ेगा
लातेहार प्रमुख परशुराम लोहरा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि रांची से कुडू तक एनएचएआई द्वारा 61 से 75 फीट तक सड़क चौड़ीकरण किया गया है, तो किस परिस्थति में डुड़ंगी से होटवाग तक 200 फीट जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. जबकि यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है. अधिक जमीन लेने पर पूरी आबादी को विस्थापित होना पड़ेगा. काफी संख्या में लोग बेरोजगार और भूमिहीन हो जाएंगे. ग्रामसभा में कहा गया कि एनएचएआई द्वारा ग्रामसभा कर रैयतों से जमीन अधिग्रहण को लेकर सहमति नहीं ली गयी. ग्राम सभा में एनएचएआई कार्यालय, मेदनीनगर को जन सुनवाई के लिए आवेदन देने का निर्णय लिया गया.
चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा
ग्रामसभा में कहा गया कि अगर उनकी समस्याओं का सामाधान नहीं हुआ, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. ग्रामसभा में परसही पंचायत मुखिया अनीता देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामदेव सिंह, राजद नेता लक्ष्मण यादव, भाजपा नेता राजधानी यादव के अलावा बासुदेव यादव, हरिशंकर यादव, शंभू यादव, नागेश्वर यादव, मंटू राम, प्रभु यादव, विवेक सिन्हा, बसंत यादव, अमित कुमार, श्याम किशोर दुबे, सुधीर दुबे, गंगेश्वर यादव, राजेश सिंह, राजमुनी राम, सत्येंद्र यादव, मुकेश यादव, रामधनी यादव, अवधेश चंद्रवंशी, सुमित अग्रवाल, प्रमोद यादव, मंजीत यादव, हीरा प्रसाद यादव, रंजीत यादव, हरेंद्र यादव, प्रेमचंद प्रसाद व आलोक यादव समेत कई ग्रामीण उपिस्थत थे.
इसे भी पढ़ें – Lagatar Impact: पटाखे के अवैध भंडारण पर एक्शन, दुकान सील