Search

लातेहार : अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन, बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील

Latehar :  राजकीय मध्य विद्यालय करकट के सभागार में मासिक अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मंजू देवी की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की गतिविधियों से अभिभावकों को अवगत कराया. शिक्षिका उमा कुमारी एवं जितेंद्र प्रसाद ने अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का अनुरोध अभिभावकों से किया. सहायक अध्यापक अतुल कुमार ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने में विद्यालय परिवार को सहयोग करने एवं नियमित मासिक बैठक में ले कर अपना सुझाव देने का आग्रह किया. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/bihar-bank-workers-surrounded-the-robbers-running-away-after-looting-15-lakhs-from-the-bank-arrested-two/">बिहार

: बैंक से 15 लाख लूटकर भाग रहे लुटेरों को बैंक कर्मियों ने घेरा, दो को दबोचा

बच्चे प्रत्येक दिन जायेंगे स्कूल- अभिभावक

मौके पर अभिभावकों ने भी विद्यालय संचालन में अपना सहयोग करने एवं अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की बात कही. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद नसीरुद्दीन मियां, शिक्षक ज्ञान प्रभा मिंज, उमा कुमारी, जितेंद्र प्रसाद, मीना देवी, सुचिता मिंज, शायदा बीबी, रियासत अंसारी, जावेद अंसारी, शांति देवी, इकबाल अंसारी, मो. इस्लाम अंसारी, अवधेश प्रसाद, फजलु अंसारी, क्यूम मियां, हकीम अंसारी, अनिता देवी, बसंती देवी, समीना खातून, रुही बीबी, जुवेदा खातून, रियासत अंसारी, मंजरी देवी, सलिला बीबी, इंद्रजीत सिंह, रीना देवी, साइदून बीबी व रुखसन बीबी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-even-after-5-months-the-target-in-corona-vaccination-of-children-is-not-achieved/">गिरिडीह

: 5 माह बाद भी बच्चों के कोरोना टीकाकरण में लक्ष्य हासिल नहीं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp