Search

लातेहार :  जितिया पर्व के उपलक्ष्य में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

Latehar : बालूमाथ के झाबर स्थित फुटबॉल मैदान में जितिया पर्व के उपलक्ष्य में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राजद नेता सुरेश राम समेत गणमान्य लोगों की उपस्थिति में फीता काटकर तथा गेंद को किक मारकर मैच की शुरुआत की गयी. इससे पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा खेल को खेल की भावना से खेलने का आहवान किया. अपने संबोधन में सुरेश राम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से खेल के प्रति युवाओं में जागरुकता आती है. खेल से इस क्षेत्र के युवाओं का विशेष लगाव है. इससे पूर्व टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष देवपाल प्रसाद, मनोज कुमार साहू, बिरेंद्र यादव, आदित्य यादव, पवन कुमार साहू, प्रवेश सोनी, झाबर मुखिया का हौसला अफजाई किया. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रीतलाल यादव, वीरेंद्र यादव, ज्योति सिंह,पंकज सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें–नवजात">https://lagatar.in/if-the-newborn-is-kept-warm-by-keeping-the-mother-close-to-the-chest-then-there-is-a-reduction-of-38-percent-in-the-death-rate/">नवजात

को मां सीने से सटा कर गर्म रखे तो मृत्यु दर में 38 फीसदी की कमी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp